₹500 के लिए नाती ने बुआ दादी का गला घोंटकर हसिए से काटा, शराब के लिए पैसे देने से किया था मना

जबलपुर के सिहोरा में एक युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी बुआ दादी की हत्या कर दी। 28 फरवरी की रात नशे में धुत युवक ने वृद्ध महिला से 500 रुपये मांगे। महिला ने सिर्फ़ 200 रुपये दिए, जिससे गुस्साए युवक ने पहले उनका गला घोंटा और फिर हसिये से गला काट दिया। पुलिस ने आरोपी नाती संतोष कोल को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका बूट्टन बाई कोल 1 फरवरी को अपने घर में मृत पाई गई थीं।
बुट्टन बाई कोल (57 वर्ष) सिहोरा के ग्राम पौड़ी में अकेली रहती थीं। वह मजदूरी करके अपना गुजारा करती थीं। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और उनका बेटा एक ईंट-भट्टे पर काम करता था। 1 फरवरी की सुबह, उनका शव उनके घर में खून से लथपथ मिला। उनका गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ऐसे पकड़ाया आरोपी
पुलिस को शुरुआती जांच में ही संतोष कोल पर शक हुआ। संतोष, बूट्टन बाई का नाती है और मझौली थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संतोष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह 28 फरवरी की रात शराब के नशे में अपनी बुआ दादी के घर गया था। उसे शराब पीने के लिए और पैसे चाहिए थे, इसलिए उसने बुआ दादी से 500 रुपये मांगे। बुट्टन बाई ने उसे केवल 200 रुपये दिए।
हत्या के बाद पैसे चुराकर भागा
इस बात से संतोष को गुस्सा आ गया और उसने बुआ दादी का गला दबा दिया। जब बुआ दादी गिर गईं, तो उसने हसिये से उनका गला काट दिया। हत्या के बाद संतोष ने बुआ दादी के पास रखे 1200 रुपये भी चुरा लिए और फरार हो गया। चोरी के पैसों से उसने शराब पी और अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाया।
मामले पर पुलिस का कहना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी संतोष कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हसिया भी बरामद कर लिया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ऐसे जघन्य अपराध पर लोगो में गुस्सा है। एक युवक शराब के लिए अपनी ही बुआ दादी की जान कैसे ले सकता है।




