निगरानी शुदा बदमाश ने जन्मदिन पर एयरपोर्ट रोड पर की गोलीबारी,

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एयरपोर्ट रोड पर हर्ष फायरिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक निगरानी शुदा बदमाश के जन्मदिन समारोह के दौरान 12 बोर की बंदूक और पिस्टल से जमकर हवाई फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध।
दरअसल, एयरपोर्ट रोड के गधेरी गांव का रहने वाला रामरुद्र यादव एक निगरानी शुदा अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 3 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर रामरुद्र यादव ने दोस्तों के साथ मिलकर सड़क किनारे केक काटते हुए हर्ष फायरिंग की। यह पूरी घटना जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र के एक मैगी प्वाइंट पर हुई, जहां बदमाशों ने इलाके में अपना खौफ दिखाने और दहशत फैलाने के इरादे से खुलेआम गोलीबारी की।
वीडियो वायरल होने के बाद खमरिया थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब रामरुद्र यादव की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध रूप से खरीदे गए थे।




